Saturday, October 8, 2011

fb discussion: भरत और लक्ष्मण मे कौन महान भाई था और क्यों ?

भाई का सवाल सच में बड़ा गूढ़ है. लक्ष्मण या भरत? चुनाव कठिन है. भगवान राम जब वन को चले तो भरत वहाँ मौजूद नहीं थे. लक्ष्मण जी थे और उन्होंने मौके पर बहुत बड़ा त्याग का उदाहरण देते हुए राजमहल को छोड़ श्री राम के साथ वन जाने का निर्णय लिया. मौके पर एक निर्णय लिया और पूरे १४ साल उसका पालन किया.
भरत ने अपनी वापसी पर श्री राम को वापिस लाने का निर्णय किया. श्री राम नहीं आये. भरत वापिस आये मगर उन्होंने राजपाट त्याग दिया.
भरत या लक्ष्मण दोनों ने त्याग किया. किसका त्याग बड़ा, या कहें मुश्किल था?

लक्ष्मण ने श्री राम का साथ पाने के लिए राजमहल का त्याग किया.
भरत ने श्री राम का साथ न पाने के साथ साथ राजपाट का भी त्याग किया.

लक्ष्मण अगर श्री राम का साथ न चुन कर राजमहल चुनते तो शायद जग में बुराई भी मिलती.
भरत यदि श्री राम के उपस्थित न होने पर राजपाट ग्रहण कर लेते तो भी राज्य के हित के नाम पर कोई उन्हें गलत नहीं कहता. मगर फिर भी उन्होंने राजपाट नहीं अपनाया.

इन हालातों के मद्दे नजर मैं मानता हूँ कि भरत का त्याग बड़ा था और दोनों भाइयों के बीच कोई प्रतियोगिता न होते हुए भी कहा जा सकता है कि भरत महान था.
7 October 2011

लक्ष्मण जी के पास एक बार निर्णय लेकर बदलने का option नहीं था पर भरत के पास तो हर सुबह एक नया मौका होता था राष्ट्रहित का सन्दर्भ दे कर राजपाट ग्रहण करने का मगर उन्होंने नहीं किया.
7 October 2011

No comments:

Post a Comment