Wednesday, April 25, 2012

fbd: क्या उपासना,तपस्या और भक्ति के रूप और क्रिया अलग अलग हैं?


मेरे विचार से किसी भी चीज़ में, व्यक्ति में, वस्तु में विश्वास रखना, भरोसा रखना भक्ति है. इसका पालन हम जिंदगी में सामान्य रहते हुए भी कर सकते हैं.
उपासना एक तरीका है जिसमे भक्ति है, श्रद्धा है उसके और समीप जाने का. उपासना प्रतिदिन कुछ समय के लिए हो सकती है. इसमें अपने आराध्य का ध्यान कर उसके और समीप जाने का प्रयास होता है. भक्ति और उपासना में फर्क ये है कि भक्ति में प्रेम है, समर्पण है, लगन है किन्तु कोई चाह नहीं है जबकि उपासना में अपने प्रिय को पाने कि चाह लेकर एक क्रिया करना है. भक्ति एक भाव है उपासना एक क्रिया है.
और तपस्या अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए किया गया अथक प्रयास है. इसमें निरंतरता व कुछ शारीरिक श्रम, कष्ट निहित है. ये मात्र एक सिमित समय के लिए अपनी इच्छा पूरी होने तक के लिए किया गया एक अथक परिश्रम, एक प्रयास है. वो उद्देश्य पूरा होने पर या वो इच्छा पूरी होने पर तपस्या पूर्ण हो जाती है तथा और तपस्या की जरूरत नहीं रह जाती. ये किसी अच्छी भावना से भी हो सकती है और बुरी भावना से भी.
इन तीनों से मैं यही समझता हूँ.

Thursday, April 5, 2012

facebook discussion: '2011 Revision of the World Urbanisation Prospects Report’


संयुक्त राष्ट्र संघ की '2011 Revision of the World Urbanisation Prospects’ रिपोर्ट के अनुसार अगले चार दशकों में भारत कुल 497 million यानि तक़रीबन 50 करोड़ की आबादी शहरी आबादी में और जोड़ेगा. इसी दौरान चीन कुल 341 million यानि 34 करोड़ की आबादी शहरी आबादी में जोड़ेगा.
अगर ये रिपोर्ट सही निकलती है तो अगले 40 सालों में इसका असर भारत की प्रगति व अर्थव्यवस्था पर क्या पड़ सकता है? अच्छा या बुरा?
April 6 2012
I see two aspects here. One is increasing population and second is movement of people from villages to metros or other cities. And I feel this second aspect is more important. We must take steps to develop infrastructure in villages so that people continue to stay there are do not shift to cities. Ultimately we will have to develop our villages for a balanced growth and sooner we start it better it is.
April 8 2012


शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, मनोरंजन सब तरह से गाँव पिछड़ रहे हैं तभी जनता शहरों की और जाती है.
April 9 2012