अंग्रेजी भाषा इतनी महत्वपूर्ण क्यों है? क्यों जरूरी लगता है अंग्रेजी भाषा का ज्ञान?
व्यापार के लिए? नहीं. व्यापार खुद ग्राहक की भाषा अपना लेता है.
तकनिकी व उच्च शिक्षा के लिए? नहीं. उच्च शिक्षा अगर अंग्रेजी के अलावा जापानी, चीनी, जर्मनी, फिन्निश, फ्रेंच, रूसी, इतालवी वगैरह वगैरह भाषाओँ में दी जा सकती है तो हिंदी, तमिल, बंगला, मलयालम आदि भाषाओं में भी दी जा सकती है.
अंतर्राष्ट्रीय बातचीत और मेलमिलाप के लिए? असलियत में यहाँ भी नहीं. अमरीका और इंग्लैंड के आलावा अन्य यूरोपीय व अमरीकन देश के लोगों को अंग्रेजी भी फारसी ही लगती है. फिर भी अगर मान लें कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जरूरी है तो कितनो के लिए.... क्या उस वजह से हर भारतीय को इसकी पढ़ाई जरूरी है?
ये व ऐसे ही अन्य कारण असली वजह नहीं हैं. असली वजह है कि अंग्रेजी आज भी भारतवर्ष की de-facto अकेली राजभाषा है. अंग्रेजी प्रशासन की मुख्य भाषा है. अंग्रेजी कानून की आधिकारिक भाषा है. आज भी राजपत्र (Gazette Notification) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में छपते हैं पर वहां लिखा होता है की अनुवाद या interpretation में फर्क आने पर अंग्रेजी version को सही माना जाये.
दुर्भाग्य से सन १९४७ के बाद शासन व्यवस्था नहीं बदली. वही अंग्रेजों के जमाने के जेलर राज कर रहे हैं.
अंग्रेजी भाषा का महत्व आम लोगों की पसंद नहीं मजबूरी है.
यह व्यवस्था बदलनी चाहिए. हमारी मातृभाषा को सही सम्मान और गौरव मिलना चाहिए.
लेकिन जब तक यह व्यवस्था नहीं बदलती तो हमें इसे 'मास्टर' करना है. इंतज़ार में बैठ कर नहीं होगा... इस व्यवस्था से निबटने के लिए व प्रशासन व क़ानून में अपनी आवाज़ सुनाने के लिए आने वाली पीढ़ी को अंग्रेजी भाषा को भी अपनाना है तभी वे आज के समाज में अपनी जगह बना पायेंगे और अपनी मातृभाषा के अधिकारों के लिए पूरे जोर से लड़ पायेंगे. देश के जन-मानस का उद्धार मातृभाषा से ही होगा.
30 November 2011
आज का ही उदाहरण लें आप Microsoft के विज्ञापन हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं में छपे देख सकते हैं, McDonalds ने "McAloo Tikki" nikali hai, coca-cola aur pepsi ke ads bhi hindi va bhartiya bhashon mein aa rahe hain. Hindustan mein vyapar ke liye inhone hindi ko apnaya hai. japanese ya chinese products khareedne ke liye hame unki bhaasha nahin seekhni vo hamari bhaasha mein hamen samjhaenge.
East India Company ne bhi yahi kiya tha. Here is an extract from an article on East India Company:
"The establishment of the East India Company in 1600 led to increasing contacts between England and maritime Asia. From the start, the Company was aware of the multilingual nature of its enterprise and its hiring policy favoured those with linguistic skill and experience. The Company even planned and provided language training: young European boys were sent to "learn the language" at its trading posts throughout the East Indies, and Asian and African employees and slaves were trained in European languages at the trading posts. Thus the Company also had a vested interest in the publication of bilingual language manuals in England"
East India Company even started English scholarships on Asian languages during the seventeenth century.
English ka mahatva, unfortunately, anya kai vajah se hai vyapar kii vajah se nahin.
6 December 2011
व्यापार के लिए? नहीं. व्यापार खुद ग्राहक की भाषा अपना लेता है.
तकनिकी व उच्च शिक्षा के लिए? नहीं. उच्च शिक्षा अगर अंग्रेजी के अलावा जापानी, चीनी, जर्मनी, फिन्निश, फ्रेंच, रूसी, इतालवी वगैरह वगैरह भाषाओँ में दी जा सकती है तो हिंदी, तमिल, बंगला, मलयालम आदि भाषाओं में भी दी जा सकती है.
अंतर्राष्ट्रीय बातचीत और मेलमिलाप के लिए? असलियत में यहाँ भी नहीं. अमरीका और इंग्लैंड के आलावा अन्य यूरोपीय व अमरीकन देश के लोगों को अंग्रेजी भी फारसी ही लगती है. फिर भी अगर मान लें कि यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जरूरी है तो कितनो के लिए.... क्या उस वजह से हर भारतीय को इसकी पढ़ाई जरूरी है?
ये व ऐसे ही अन्य कारण असली वजह नहीं हैं. असली वजह है कि अंग्रेजी आज भी भारतवर्ष की de-facto अकेली राजभाषा है. अंग्रेजी प्रशासन की मुख्य भाषा है. अंग्रेजी कानून की आधिकारिक भाषा है. आज भी राजपत्र (Gazette Notification) हिंदी और अंग्रेजी दोनों में छपते हैं पर वहां लिखा होता है की अनुवाद या interpretation में फर्क आने पर अंग्रेजी version को सही माना जाये.
दुर्भाग्य से सन १९४७ के बाद शासन व्यवस्था नहीं बदली. वही अंग्रेजों के जमाने के जेलर राज कर रहे हैं.
अंग्रेजी भाषा का महत्व आम लोगों की पसंद नहीं मजबूरी है.
यह व्यवस्था बदलनी चाहिए. हमारी मातृभाषा को सही सम्मान और गौरव मिलना चाहिए.
लेकिन जब तक यह व्यवस्था नहीं बदलती तो हमें इसे 'मास्टर' करना है. इंतज़ार में बैठ कर नहीं होगा... इस व्यवस्था से निबटने के लिए व प्रशासन व क़ानून में अपनी आवाज़ सुनाने के लिए आने वाली पीढ़ी को अंग्रेजी भाषा को भी अपनाना है तभी वे आज के समाज में अपनी जगह बना पायेंगे और अपनी मातृभाषा के अधिकारों के लिए पूरे जोर से लड़ पायेंगे. देश के जन-मानस का उद्धार मातृभाषा से ही होगा.
30 November 2011
आज का ही उदाहरण लें आप Microsoft के विज्ञापन हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं में छपे देख सकते हैं, McDonalds ने "McAloo Tikki" nikali hai, coca-cola aur pepsi ke ads bhi hindi va bhartiya bhashon mein aa rahe hain. Hindustan mein vyapar ke liye inhone hindi ko apnaya hai. japanese ya chinese products khareedne ke liye hame unki bhaasha nahin seekhni vo hamari bhaasha mein hamen samjhaenge.
East India Company ne bhi yahi kiya tha. Here is an extract from an article on East India Company:
"The establishment of the East India Company in 1600 led to increasing contacts between England and maritime Asia. From the start, the Company was aware of the multilingual nature of its enterprise and its hiring policy favoured those with linguistic skill and experience. The Company even planned and provided language training: young European boys were sent to "learn the language" at its trading posts throughout the East Indies, and Asian and African employees and slaves were trained in European languages at the trading posts. Thus the Company also had a vested interest in the publication of bilingual language manuals in England"
East India Company even started English scholarships on Asian languages during the seventeenth century.
English ka mahatva, unfortunately, anya kai vajah se hai vyapar kii vajah se nahin.
6 December 2011
No comments:
Post a Comment